EWS Certificate: EWS का अर्थ है (Economically Weaker Section) आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, जो की समान्य वर्ग की उपश्रेणी में आता है। EWS आरक्षण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा 12 जनवरी 2019 की गई। जिसके तहत राज्य सरकार नौकरी में और शैक्षणिक संस्थानों पर आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दे सकती है।
EWS प्रमाण- पत्र दो प्रकार के बनते है-(1) केन्द्र सरकार का EWS प्रमाण- पत्र (2) राज्य सरकार का EWS प्रमाण- पत्र। हम बात करेंगे की राजस्थान में EWS Certificate प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या प्रोसेस है और क्या पात्रता है, लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, कैसे इस फॉर्म का अप्लाई करना है आदि जानकारी आप विस्तारपूर्वक निचे देखेंगे।
EWS Certificate Rajasthan 2024
EWS Certificate राजस्थान में जिला मजिस्ट्रेट/ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/ उपविभागीय मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर/उपायुक्त/ अतिरिक्त उपायुक्त/ प्रथम श्रेणी वजीफा मजिस्ट्रेट/ तालुका मजिस्ट्रेट/ कार्यकारी मजिस्ट्रेट/अतिरिक्त सहायक आयुक्त द्वारा जारी किया जाता है।
EWS से लोग विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकता हैं जैसे कि नागरिक और सरकारी पदों में 10% आरक्षण मिलेगा, विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस (EWS) लोगों के लिए शुरू की गई छात्रवृत्ति और अन्य कई योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
EWS Certificate Rajasthan Eligibility
EWS Certificate राजस्थान में लाभ लेने के निम्मलिखित जरुरी पात्रता का होना चाहिए-
- अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
- समान्य वर्ग का हो।
- अभ्यर्थी के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी की परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- जो अभ्यर्थी का आवासीय प्लाट है उसका क्षेत्रफल 1000 वर्ग से कम हो।
- लाभार्थी का नगर निगम या शहरी क्षेत्र में आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
- और ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लाभार्थी का 200 वर्ग गज से कम का आवासीय भूखंड होना चाहिए।
- EWS Certificate बनवाने के लिए सामाजिक और आर्थिक पिछड़े लोगो को प्रथम प्राथमिकता दी जाती है।
Documents for EWS Certificate Rajasthan 2024
EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन- किन दस्तावेजो की जरूत होगी उन सभी दस्तावेजो की सूची निम्नलिखित है-
- EWS आवेदन फॉर्म
- आधार कार्ड
- 10 वीं कक्षा की मार्कशीट यदि हो तो
- जन आधार कार्ड
- परिवार राशन कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर ID) यदि हो तो
- मूल निवास प्रमाण- पत्र
- जाती प्रमाण- पत्र
- आय प्रमाण- पत्र
- शपथ- पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
How to apply online for EWS Certificate Rajasthan 2024
EWS आवेदन फॉर्म को पहले ऑफलाइन भरे निर्देशित स्थान पर फोटो चिपकाये व हस्ताक्षर करें उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी ऊपर दिए गए सूची के अनुसार दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगाये फिर फॉर्म को जो ग्राम विकास अधिकारी / नगर पालिका अधिकारी व पटवारी से प्रमाणित करवाये। इसके बाद आवेदन फॉर्म को वापिस लाकर ई- मित्र केन्द्र पर फॉर्म को ऑनलाइन करवाये।
ई- मित्र पर EWS प्रमाण- पत्र को ऑनलाइन करने को प्रोसेस निम्न प्रकार है-
- sso id को लोगइन करना है ।
- Application Type Services पर क्लिक करें।
- इसके बाद Application of Income and Assest certificate for Economically weaker sections (EWS) for state पर क्लिक करना है।
- आवेदन कर्ता का जनआधार संख्या टाइप करें।
- फिर EWS ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जो जानकारी पूछी गई है उसे ध्यान पूर्वक भरे और दस्तावेजो को निर्धारित जगह पर अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- कुछ दिनों में तहसीलदार / उपखण्ड अधिकारी द्वारा EWS जारी कर दिया जायेगा और उसका प्रिंट आउट ई- मित्र केंद्र से प्राप्त कर ले।
EWS Certificate Rajasthan 2024 Important Links
EWS Application Form | |
EWS Income Certificate | |
EWS Notification | |
EWS Apply SSO ID | Click Here |
Jion WhatsApp Group Link | |
Jion Telegram Link |
EWS Certificate Rajasthan 2024 FAQs
Q.1 :- EWS प्रमाण- पत्र कहाँ से बनवाया जा सकता है ?
Ans. :- EWS प्रमाण- पत्र का ऑफलाइन फॉर्म की पूर्ति करा कर ई- मित्र केन्द्र सेवा केन्द्र से ऑनलाइन करा कर बनवाया जा सकता है।
Q.2 :- EWS प्रमाण- पत्र क्या सभी बनवा सकते है ?
Ans. :- EWS प्रमाण- पत्र केवल समान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लोग ही बनवा सकते है।