Gargi puraskar 2024 Apply online form : 10 वीं पास बालिका को 6000 रूपए और 12 वीं पास को 5000 रूपए राजस्थान सरकार देगी

0
राजस्थान सरकार गार्गी पुरस्कार योजना के द्वारा कक्षा 10 वीं पास बालिका जिसने 75 % व इससे अधिक अंक प्राप्त किये है वे बालिका गार्गी पुरस्कार योजना का फॉर्म आवेदन कर 6000 रु. की प्रोत्साहन राशी का लाभ ले सकती है। गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिए गये है जिसकी अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि से पहले पात्र बालिकायें आवेदन जरुर करें

Gargi puraskar 2024 -25 Apply online form Overview

Name of Organization

Balika Siksha Foundation, Rajasthan, Jaipur

Name of Scheme

Rajasthan Gargi puraskar 2024-25

Apply Mode

Online

Online Start Date

17/10/2024

Last Date

30/11/2024

Official Website

https://rajshaladarpan.nic.in

  

Gargi puraskar 2024 -25 Apply online Eligibility

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं को निम्नलिखित मानदण्डो को पूरा करना होगा-
  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • गार्गी पुरस्कार योजना के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/ प्रेवशिका या स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल माध्यमिक  परीक्षा पास वाली बालिका व अध्यनरत ही आवेदन कर सकती है अन्य जगह से अध्यन करने वाली बालिका इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है 
  • गार्गी पुरस्कार योजना के लिए कक्षा 10 वीं पास बालिका जिसने 75 %  व इससे अधिक अंक प्राप्त किये है केवल वो ही आवेदन कर सकती है।
  • बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा 12 वीं में 75 % व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका ही आवेदन कर सकती है 

Gargi puraskar 2024 -25 Apply online Required Documents

Rajasthan gargi puraskar yojana 2024 के लिए निचे दिए गए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी-

  • कक्षा 10 वीं (गार्गी पुरस्कार के लिए) और 12 वीं (बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए) की मार्कशीट।
  • जनआधार ( जनआधार में अभ्यर्थी का नाम व माता- पिता का नाम कक्षा 10 वीं के अनुसार सही होना चाहिए ) 
  • जनआधार में अभ्यर्थी का या फैमली हेड का बैंक खाता नंबर लिंक होना चाहिए।    
  • अभ्यर्थी का वर्तमान में अध्यनरत विद्यालय का प्रमाणीकरण हेतु  Student Sr No. (जो की विद्यालय द्वारा दिया जायेगा)
  • मोबाइल फोन नंबर व ई- मेल आई. डी। 

How to apply online Rajasthan gargi puraskar yojana 2024 Form




अभ्यर्थी को निचे दिए गए लिंक  पर क्लिक कर गार्गी पुरस्कार की अधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है

इसके बाद अभ्यर्थी जिस भी योजना के लिए पात्र है उसके अनुसार आवेदन करें। गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 वीं पास 75 % अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त को प्रथम किस्त 3000 रु. दिया जायेगा व द्वितीय किस्त कक्षा 12 में अध्यनरत  बालिका को 3000 रु. दिया जायेगा जो कुल 6000 रु. की राशी होगी   

बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा 12 वीं में 75 % व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका आवेदन कर पुरस्कार स्वरूप 5000 रु. एंव प्रमाण पत्र का लाभ दिया जायेगा  

Rajasthan gargi puraskar yojana 2024- 25 Form Important Links

Apply Online

Click Here

Notification Pdf

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Channel

Click Here

Join Telegram

Click Here

  

Rajasthan gargi puraskar yojana 2024- 25 FAQs -

Q.1 :- गार्गी पुरस्कार योजना में बालिका को कितनी प्रोत्साहन राशी मिलती है ?
Ans. :- इस योजना द्वारा प्रथम किस्त में कक्षा 10 वीं पास कर 3000 रु. व दूसरी किस्त 12 वीं में अध्यनरत  3000 रु. दी जायेगी जो की दो किस्तों को मिलाकर कुल 6000 रु. प्रोत्साहन राशी होगी।

Q.2 :- गार्गी पुरस्कार योजना और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में क्या अंतर है ?
Ans. :- गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ कक्षा 10 वीं 75 % अंक या उससे अधिक के साथ पास  करने वाली बालिका को दिया जाता है और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में कक्षा 12 वीं  75 % अंक या उससे अधिक  के साथ पास  करने वाली बालिका को  इसका लाभ दिया जाता है 







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)