RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल अध्यापक की भर्ती, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

0
Rpsc 1st grade vacancy 2024 notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये स्कूल व्याख्याता की भर्ती विभिन्न 24 विषयों के पदों पर निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है
इस भर्ती के लिए कुल 2202 पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरवाये जायेंगे। RPSC 1st Grade Govt Teacher Notification राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। फॉर्म आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05 नवम्बर 2024 से 04 दिसम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक कर सकते है

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Overview

Name of Organization

Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

Name of  Post

School Lecturer

Apply Mode

Online

Online Start Date

05/11/2024

Last Date

04/12/2024

Level of  Exam

State Level

Selection Process

Written  Exam, Documents Verification and Medical Test

Total Post

2202

Official website

https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Qualification

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक एंव कोच ( स्कूल शिक्षा) के विभिन्न 24 विषयों के पदों के  लिए अभ्यर्थी को  जिस विषय से फॉर्म आवेदन करना है उस से संबंधित विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर और B.ed डिग्री होना चाहिए 
नोट- अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024 का अधिकारिक नोटीफिकेशन जरुर देखे जिसका लिंक निचे दिया गया है 
  

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Age Limit

Rpsc 1st grade notification pdf, अभ्यर्थी की इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 01/01/2025 को आधार मानकर की जायेगी  01/01/2025 को कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गो को राजस्थान सरकार के नियम अनुसार सभी महिला और पुरुष को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है    

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Online apply Fees

राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन शुल्क: कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक 19/04/2023 के अनुसार समस्त भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी को अपनी SSO ID बनाकर उसे लोगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करना होगा।  
एकबारीय पंजीयन शुल्क निम्न प्रकार है- 
(1) सामान्य ( अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर (सम्पन्न वर्ग), अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थी- 600 /- रु.
  
(2) आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति - SC, अनुसूचित जनजाति- ST, पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के नॉनक्रीमीलेयर, सहरिया क्षेत्र व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) अभ्यर्थी - 400 /- रु. 

(2) दिव्यांगजन अभ्यर्थी - 400 /- रु. 

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024:Required Documents

Rpsc school lecturer vacancy 2024 ऑनलाइन भर्ती में आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स उपलब्ध होना चाहिए-
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट 
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • B.ed डिग्री की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • SSO ID 
  • मोबाइल फोन नंबर व ई- मेल आई.डी 
  • अन्य दस्तावेज जिसके लिए अभ्यर्थी को लाभ चाहि 

How to apply online RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024 Form

राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम SSO ID पर Registration करना होगा तथा जिन अभ्यर्थी का SSO ID पर  Registration हो रहा है उनको Log In करना है 

Log In करने के बाद आवेदक को एकबारीय पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा, केवल उन्ही अभ्यर्थी को करना है जो बिल्कुल नया फॉर्म या पहली बार आवेदन कर रहे है बाकि जिन अभ्यर्थीयो ने पहले से एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration- OTR) शुल्क जमा कर दिया है उन्हें दुबारा आवेदन शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Important Links

Rpsc school lecturer vacancy 2024 के महत्वपूर्ण लिंक- 

Official Notification Pdf

Click Here

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Channel

Click Here

Join Telegram

Click Here

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: Selection Process

राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 में अभ्यर्थी को चयन के लिए सर्वप्रथम  लिखित परीक्षा देनी होगी फिर इसके बाद  दस्तावेजो की जाँच और मेडिकल एग्जाम होगा 

RPSC 1st Grade Govt Teacher Jobs 2024: FAQs

Q.1 :-  Rajasthan 1st grade govt teacher job के फॉर्म आवेदन कब से शुरू होंगे है ?
 Ans. :- राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 05 नवम्बर 2024 से शुरू होंगे

Q.2 :-   Rpsc 1st grade vacancy 2024 फॉर्म आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है ? 
 Ans. :- राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 04 दिसम्बर 2024 है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)